Saturday, July 21, 2018

Advance Latest Update Auto index script download and install

हेलो फ्रेंड आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे एडवांस ऑटो इंडस्ट्रीज को कैसे डाउनलोड किया जाता है जिसको नहीं पता है Auto index Script तुम्हें उनको बता देता हूं Auto index Php Script म्यूजिक वेबसाइट बनाने वाली कोडिंग किस स्टेट में होता है इसके जरिए आप म्यूजिक अपलोड या वीडियो अपलोड कर सकते हैं तो आपको पता चल गया होगा ऑटो इंडेक्स स्क्रिप्ट क्या होता है जिस को इसके बारे में पता है वह पूछेंगे कि मेरे पास तो बहुत सारी ऑटो इंडेक्स स्क्रिप्ट हैं पर मैं यह ग्रुप क्यों डाउनलोड करूं और आपने इस ग्रुप का नाम एडवांस ऑटो इंडेक्स स्क्रिप्ट क्यों रखा है तो दोस्तों मैं आप को बता देता हूं इस स्क्रिप्ट में ऑटोमेटिक अपडेट का ऑप्शन और भी बहुत कुछ इसमें इनबिल्ड किया हुआ है आपके लिए यह स्क्रीन बहुत ही महत्वपूर्ण है तो चलिए बिस्तर में इसके बारे में जान लेते हैं
इस स्क्रिप्ट में काफी सारे फीचर हैं मैं आप को बता देता हूं स्टेप बाय स्टेप
इस पोस्ट को इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Automatically Updated Php Script
ऑटोमेटिक अपडेट फीचर्स - दोस्तों आपने पुराने ऑटो इंडेक्स स्क्रिप्ट में जब कोई सॉन्ग अपलोड करते हैं तो आपको लेटेस्ट अपडेट में कुछ कोडिंग करना पढ़ता था उसके बाद आपके वेबसाइट में वह सॉन्ग या वीडियो दिखाई देता था इस स्क्रिप्ट में ऑटोमेटिक लेटेस्ट अपडेट का ऑप्शन दिया हुआ है जिससे आपको ज्यादा टाइम अपनी वेबसाइट पर नहीं लगाना होगा अब जैसे ही सॉन्ग अपलोड करोगे वह ऑटोमैटिक लेटेस्ट अपडेट मैं लग जाएगा है ना इंटरेस्टिंग यह बात सुनकर आपको बहुत ही खुशी हुई होगी दोस्तों यह फीचर आप किसी भी ऑटो इंडेक्स इस ग्रुप में कर सकते हैं लेकिन थोड़ा तब हो जाता है आपको तो बना बनाया यह गिफ्ट मिल रहा है तो आप इसे जरुर से ट्राई करें.
User Upload Coding For Php Script
User Upload Options - दोस्तों इस स्क्रिप्ट में यूजर अपलोड कोडिंग के साथ इनबिल्ड है जिसके फायदे बहुत हैं जैसे कि कोई भी यूज़र आपके साइट पर आएंगे तो उसको एक यूजर अपलोड का ऑप्शन दिखेगा वहां पर जाकर वह यूज़र अपना मिक्स किया हुआ गाना अपलोड कर सकता है जिससे आपकी ट्रैफिक और बढ़ जाती है ट्रैफिक बढ़ने के बाद आपका इनकम भी बढ़ जाता है एक बार देखा जाए तो जिस वेबसाइट में यूजर को फायदे फायदा मिलता है वह साइट अधिक विजिट करता है इसलिए आपको यूजर अपलोड का ऑप्शन देना चाहिए ताकि यूज़र भी अपना सॉन्ग अपलोड कर सके और उस सॉन्ग को शेयर करते हैं आपका वेबसाइट रैंक करने लगता है मान लीजिए कोई सिंगर अपना सॉन्ग आपके वेबसाइट पर अपलोड करता है तो वह सिंगर अपना सॉन्ग को अपने Facebook WhatsApp पर शेयर जरुर करेगा जिससे आपकी साइड की ट्रैफिक बढ़ जाएगी इसलिए यह फीचर इस ग्रुप में दिया गया है आपको यह पिक्चर कैसी लगी कमेंट में बताएं और इसके अलावा क्या-क्या फीचर आपके स्क्रिप्ट में चाहिए कमेंट कर सकते हैं मैं आपका हेल्प करूंगा
Php Site Ko SEO Kaise Kare Php साइट को सर्च में कैसे लाएं
SEO Tools - दोस्तों php साइट को सर्च में लाने के लिए आपको गूगल सर्च कंसोल में सम्मिलित कर देते हैं पर आपका वेबसाइट Google सर्च में नहीं आता है आपको अपनी वेबसाइट के लिए SEO करना बहुत ही जरूरी है जिससे कि आपका साइट गूगल सर्च में आए Abvince AutoIndex Script मैं इशू टूल दिया हुआ है जिसके फायदे आपका वेबसाइट Google सर्च में सबसे पहले दिखाई देगा आप कोई भी सॉन्ग अपलोड करेंगे वह कुछ ही देर में Google में दिखाई देगा कई बार आपने देखा होगा किसी और वेबसाइट का सॉन्ग सर्च में आते हैं और आपके नहीं आते हैं तो आपको यह वाली स्क्रिप्ट इनस्टॉल करनी चाहिए आप देखेंगे आपका भी वेबसाइट Google सर्च में आने लगा है जिससे आपकी डाउनलोडिंग बढ़ जाती है और आपको इनकम भी बढ़ जाती है
Fully responsive website
Php Responsive Script- (फुल्ली रिस्पॉन्सिबल स्क्रिप्ट)- Letest Updated Abvince Php Script आपको पता होगा जिस कौन सी वेबसाइट Google की नजर में होता है अगर आपका वेबसाइट रिस्पॉन्सिबल होगा तो आपको सर्च में सबसे आगे होगा अभी तो कुछ कौन सी वेबसाइट ही बनाना चाहिए क्योंकि ज्यादातर लोग मोबाइल पर वेबसाइट ऑन करते हैं उनको कोई भी पेज को ढूंढने में कोई प्रॉब्लम ना हो इसलिए डिश कौन सी वेबसाइट का होना जरूरी है Latest Update Php Script एक रिस्पॉन्सिबल स्क्रिप्ट है जिससे आपको मोबाइल वाली विजिटर आसानी से विजिट कर सकता है रिस्पॉन्सिबल स्क्रिप्ट के बहुत फायदे हैं जैसे आपका इमेज साइज डिवाइस के रूप के अनुसार कम या ज्यादा हो जाता है यह आपके लिए फायदेमंद होगा
Automatic Tag Generator
Tag Generator - (ऑटोमेटिक टैग जनरेटर) अगर आप कोई भी सॉन्ग अपलोड करेंगे उसी समय आपका वेबसाइट का यूआरएल आपके सॉन्ग में लग जाएगा साथ ही आपके इमेज चेंज हो जाएगा कोई भी विजिटर आपका सॉन्ग डाउनलोड करेगा वह सॉन्ग में आपका नाम मोबाइल नंबर वेबसाइट यूआरएल उसके सॉन्ग में चले जाएगा कभी भी अपना मोबाइल में वह सॉन्ग देखेगा या सुनेगा तो उसको वही टैग दिखेगा जो आपने अपनी वेबसाइट के लिए रखा है.
Latest update PHP script install and download ( लेटेस्ट अपडेट php स्क्रिप्ट को डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें )
Latest Update Php Script Install- इस स्क्रिप्ट को इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है अगर आप को पहले से आता है स्क्रिप्ट को इंस्टॉल करना तो आपके लिए आसान है जिसको नहीं आता है तो मैं आपको बता देता हूं आपको करना क्या है सबसे पहले आपको इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड करनी है डाउनलोडिंग नीचे दे दिया हूं डाउनलोड करने के बाद आपको अपना C panel ओपन करना है Cpanel में Public.html के अंदर अपलोड का ऑप्शन होगा इसे स्क्रिप्ट को अपलोड कर दें उसके बाद स्क्रिप्ट के ज़िप फाइल को स्टैक कर ले उसके बाद आपको डेटाबेस बनाने की जरूरत है डेटाबेस बना ले उसके बाद ब्राउज़र के न्यू टैब ओपन करें वहां पर अपना URL डालें उसके बाद / इंस्टॉल लिखकर Entre दबा दें www.yourname.com/install
आपको एक पेज ओपन होगा वहां पर अपना डेटाबेस का नाम अपना वेबसाइट का नाम पासवर्ड दाल कार्ड इंस्टॉल पर क्लिक कर दें अब आप देखेंगे कि आप का साइड इंस्टॉल हो गया है है ना बहुत ही आसान तू आशा करता हूं मुझे स्क्रिप्ट आपको बहुत पसंद आई होगी तो मिलते हैं अगले स्केट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद कोई भी प्रॉब्लम हो कमेंट करें अगर आपको वह Php साइट बनाना है तो आप हमें फेसबुक पर कमेंट कर सकते हैं या YouTube पर संपर्क कर सकते हैं

0 comments: